रायपुर, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज अध्यक्ष शंकर बजाज ने बताया कि दिवाली मिलन नई टीम के अध्यक्ष-शंकर बजाज ने यह जानकारी दी कि , हमारी छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज को 56 वर्ष पूर्ण होने पर सन 2000 से पहले के सभी अध्यक्षों -परेश माणिक जी, श्री के सी शर्मा जी, कमल सारडा जी, श्री घनश्याम दास तापडिय़ा जी, श्री विजय मुथा जी, श्री हंसराज कोठारी जी, श्री गंगादास तापडिय़ा जी, श्री संपत काबरा जी, श्री अनिल पटेरिया जी एवं श्री यू एन अग्रवाल जी , का सम्मान किया गया।
श्री बजाज ने बताया कि साथ ही साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी, श्री राजेंद्र जग्गी जी, श्री विक्रम सिंह देव जी, एवं समस्त चेंबर ऑफ कॉमर्स टीम का , एवं कैट से कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री वासु मखीजा जी ,श्री सुरेंद्र सिंह जी एवं का एवं समस्त कैट टीम का , तथा स्पॉन्सर - एडोर इंडस्ट्रीज से श्री वर्मा जी, एवं टीम का, गणेश ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड से श्री उमंग गोयल जी एवं टीम का, प्रेम पैकेजिंग से श्री रोहित पंजवानी जी एवं टीम का, तथा ख्याति पेट इंडस्टरीज इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से श्री वैभव बजाज जी एवं टीम का, सम्मान किया गया।
श्री बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु 2024 की नई टीम के अध्यक्ष श्री शंकर बजाज जी, श्री लव बंसल जी श्री सौरभ बरमट जी, श्री सिद्धार्थ चितलांगिया जी, श्री रमेश पंजवानी जी, श्री रमेश पटेल जी, श्री राजू कापसे जी, श्री संजय चावड़ा जी, श्री दिलीप भाई पटेल जी, श्री निलेश मूंदड़ा जी, श्री नवीन भाई पटेल जी, श्री विनीत माहेश्वरी जी, श्री हरीश मलंग जी, श्री दिनेश माहेश्वरी जी, श्री दीपक गुप्ता जी पूरी व्यवस्थाओं हेतु उपस्थित रहे।