अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे अपने प्रशासन में निक्की हेली और माइक पोम्पियो को शामिल नहीं करेंगे.
ट्रंप चुनावी जीत के बाद अपने मंत्रिमडल का गठन कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, "मैंने पहले उनके साथ काम करके बहुत आनंद लिया है और सराहना की है. हमारे देश के लिए उनकी सेवा के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा.”
ट्रंप के क़रीबी सहयोगियों ने, निक्की हेली और माइक पोम्पियो पर कथित तौर पर ट्रंप के ख़िलाफ़ काम करने का आरोप लगाया है.
ट्रंप के क़रीबी सहयोगियों का यह भी मानना है कि वे दोनों ही ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट के एजेंडे को कमज़ोर कर सकते हैं.
इस साल की शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति दावेदारों में निक्की हेली ट्रंप की सबसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वियों में से थीं.
निक्की हेली ने ट्रंप की आलोचना करते हुए उनको 'पागल' भी कह डाला था. (bbc.com/hindi)