खेल

जब ह्यूज ने बॉथम को मगरमच्छों से बचाया
09-Nov-2024 4:21 PM
जब ह्यूज ने बॉथम को मगरमच्छों से बचाया

मेलबर्न, 9 नवंबर इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में मगरमच्छों से भरी नदी में गिरने के बाद उन्हें बचाने के लिए अपने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी मर्व ह्यूज का आभार व्यक्त किया है।

यह घटना पिछले सप्ताह की है जब 68 वर्षीय बॉथम चार दिवसीय यात्रा के दौरान ह्यूज और अपने कुछ दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गए थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार डार्विन से 200 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित मोयले नदी में नाव बदलते समय बॉथम की चप्पलें रस्सी पर फंस गई और वह नदी में गिर गए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ह्यूज ने तुरंत ही तेजी दिखाई और कुछ साथी मछुआरों के साथ मिलकर बॉथम को पानी से बाहर निकाल लिया। पानी से बाहर निकाले जाने के दौरान नाव के किनारे से टकराने के कारण बॉथम को चोट भी लगी।

बॉथम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं मगरमच्छों और बुल शार्क के लिए दिन का निवाला बनने वाला था लेकिन साथियों ने तेजी दिखाकर मुझे पानी से बाहर निकाल दिया। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’’

बॉथम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में कमेंट्री करने के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news