ताजा खबर

मेटाडोर में लटकी मिली ड्राइवर की लाश
09-Nov-2024 1:36 PM
मेटाडोर में लटकी मिली ड्राइवर की लाश

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 9 नवंबर।
आज सुबह खपरी गांव में मोड़ के पास मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर वाहन चालक की लाश मिली है। पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने इस घटना को हत्या की आशंका जताई। निष्पक्ष जांच की मांग की।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक जोरातराई सिलौटी निवासी प्रफुल्ल साहू धमतरी में मेटाडोर का ड्राइवर काम करता था। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे कार्टून भरकर रायपुर जाने के लिए निकला था। सुबह-सुबह खपरी मोड के पास उसकी मेटाडोर में ही रस्सी के फंदे पर लटकते लाश मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। अन्य वाहन चालक का कहना है कि मेटाडोर का केबिन खुला हुआ था। मामले की अर्जुनी पुलिस जांच कर रही है।  

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news