ताजा खबर
स्टेट जीएसटी की कार्रवाई
रायपुर, 8 नवंबर। स्टेट जीएसटी की टीम ने बिना ई-वे बिल के मुंबई से मंगाएं गए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज भरे दो ट्रकों को जब्त किया है। और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह सामान 20 कारोबारियों को डिलीवरी होना था। इन सामानों में मोबाइल एसेसरीज़, स्मार्ट वॉच और स्पीकर शामिल हैं।
जीएसटी सूत्रों ने
बिना ई वे बिल के होने से लाखों की कर चोरी की बात कही है। यह धंधा कितने समय से चल रहा था, इन कारोबारियों के पुराने सेल परचेस के रिकार्ड की भी जांच की जा रही है। जिन कारोबारियों का यह माल पकड़ा गया है उनकी दुकाने शो रूम एम जी रोड, रवि भवन, पंडरी रोड पर स्थित हैं। माल पकड़ाने की खबर पर सभी कारोबारी मौके पर पहुंच गए हैं। इनमें से एक कारोबारी ने बताया कि हमारी गलती नहीं है। हमारे जीएसटी नंबर पर ई वे बिल जनरेट किया गया था और वह आनलाइन नजर भी आ रहा है। हमने नागपुर तक ई वे बिल जनरेट किया था। उसके आगे रायपुर तक नहीं है।