ताजा खबर

10-12 वीं प्री बोर्ड जनवरी ये अंतिम सप्ताह में, प्रश्न पत्र बोर्ड तैयार करेगा
08-Nov-2024 8:34 PM
10-12 वीं प्री बोर्ड जनवरी ये अंतिम सप्ताह में, प्रश्न पत्र बोर्ड तैयार करेगा

रायपुर 8 नवंबर। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव ने  सभी कलेक्टर और डीईओ को  9 बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वी के परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहते हैं।

शासन द्वारा परीक्षा परिणामों को गुणवत्ता उन्नयन के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2024-25 से राज्य के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित किये जानें का निर्णय लिया गया है। प्री बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश -

01. प्रत्येक जिला प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा।

02. प्री बोर्ड परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम में आयोजित होगी।

03. 10वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम यथा संभव 10 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लेवें।

04. प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाये, प्री बोर्ड का समय सारिणी प्रत्येक जिला स्वयं जारी करेगा।

05. प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विषयवार समिति का गठन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

06. प्रश्न पत्र का निर्माण, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिट के अनुसार किया जायेगा।
7. 
07. प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की विषय समिति के जिलों में उपलब्ध विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जायेगा।

08. विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न निर्माण समिति में रखा जाये। 09. 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news