ताजा खबर

दुर्ग भिलाई में 2005, और 2010 में भी एनकाउंटर किए थे पुलिस ने
08-Nov-2024 8:32 PM
दुर्ग भिलाई में 2005, और 2010 में भी एनकाउंटर किए थे पुलिस ने

अमित पर 35 मामले दुर्ग भिलाई के थानों में दर्ज हैं 

19 वर्ष पहले भी एनकाउंटर किया था पुलिस ने तपन के गुर्गे गोविंद का

भिलाई, 8 नवंबर। मुठभेड़ में मारे गए अमित जोश पर दुर्ग भिलाई के थानों में  हत्या, हत्या के प्रयास के 35 मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह काफी कुख्यात अपराधी था।

जयंती स्टेडियम के पास हुआ अमित का एनकाउंटर 19 वर्ष बाद हुआ दूसरा है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक इससे पहले दुर्ग में 2005 में भी गोविंद विश्वकर्मा का एनकाउंटर हुआ था। गोविंद,  महादेव हत्याकांड कर चुका था। और वह तपन सरकार गिरोह  का गुर्गा था। तपन 17 साल जेल में रहकर छूटा था। 05 में गोविंद विश्वकर्मा को भिलाई के तालपुरी में मुठभेड़ में मारा गया था। वह  मुठभेड़ आज के मुठभेड़ की जगह से 4 किमी से कम दूरी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में  दिन दहाड़े हुआ था। दूसरा 2010 में जामूल थाना क्षेत्र में एक महिला समेत दो नक्सलियों का था। 


अन्य पोस्ट