ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
08-Nov-2024 8:18 PM
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 8 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान सुनिश्चित करने और उनके संगठन के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद बृहस्पतिवार शाम को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) वी के बिरदी ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात को अभियान शुरू किया गया था।

बिरदी ने कहा, ‘‘घेराबंदी करने के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। हमने सोचा कि पहले क्षेत्र से नागरिकों को हटाना समझदारी होगी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया जो शुक्रवार सुबह दो आतंकियों की मौत के साथ समाप्त हुआ।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news