ताजा खबर

मुठभेड़ : दो नक्सलियों के शव सहित एक एसएलआर बरामद
08-Nov-2024 7:45 PM
मुठभेड़ : दो नक्सलियों के शव सहित एक एसएलआर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बीजापुर, 8 नवंबर। शुक्रवार को जिले के उसूर ब्लॉक के  रेखापल्ली व कोमठपल्ली  के जंगलों में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी  व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है,  वहीं मौके से एक एसएलआर रायफल व अन्य हथियार बरामद किए गए। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा, उसूर, पामेड़ व तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी। 

सर्चिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह 11 बजे से पुलिस व नक्सलियों के बीच रेखापल्ली व कोमठपल्ली के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों ने 2 वर्दीधारी नक्सलियों के शव, एक  एसएलआर रायफल व भारी संख्या में अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान की कार्रवाई की जा रही है। सर्च अभियान जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news