ताजा खबर

मोपका में वेल्डिंग शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट, युवक की मौत से मचा हड़कंप
08-Nov-2024 7:04 PM
मोपका में वेल्डिंग शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट, युवक की मौत से मचा हड़कंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 नवंबर। मोपका क्षेत्र में एक वेल्डिंग शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक रोज़ की तरह दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था। अचानक ही गैस सिलेंडर फट गया, जिससे वो बुरी तरह चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद सिलेंडर फटने की तेज़ आवाज़ से आसपास के लोग दहशत में आ गए और दौड़कर मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेंडर के उचित रखरखाव की कमी इस हादसे का कारण बनी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news