कारोबार

सुंदरम होम फाइनेंस ने छत्तीसगढ़ में किया प्रवेश
08-Nov-2024 4:54 PM
सुंदरम होम फाइनेंस ने छत्तीसगढ़ में किया प्रवेश

 राजधानी में खोली प्राइम होम फाइनेंस शाखा 

चेन्नई,  8 नवंबर। सुंदरम होम फाइनेंस के एमडी, डी लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि दक्षिण के बाजार से बाहर अपने विस्तार को जारी रखते हुए, सुंदरम होम फाइनेंस ने आज छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया और राज्य की राजधानी रायपुर में एक नई शाखा खोली। यह शाखा राज्य में प्राइम होम फाइनेंस सेगमेंट को लक्षित करेगी। दक्षिण के बाहर, कंपनी की अब तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में उपस्थिति रही है। 

श्री लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि  रायपुर में लॉन्च होने से कंपनी के लिए एक नए राज्य में प्रवेश का संकेत मिलता है। इस साल की शुरुआत में, सुंदरम होम फाइनेंस ने मुंबई और कोटा, राजस्थान में विस्तार के साथ गैर-दक्षिण बाजारों में और अधिक पैठ बनाई थी। पिछली तिमाही में, कंपनी ने इंदौर और पुणे में शाखाएँ खोलकर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया।

श्री लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि यह दक्षिण के बाजार से बाहर चुनिंदा स्थानों पर विस्तार करने के हमारे घोषित इरादे के अनुरूप है, जहाँ हमें अच्छी वृद्धि के अवसर दिखाई देते हैं, साथ ही साथ दक्षिण में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है। रायपुर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र के रूप में उभर रहा है और धीरे-धीरे खुद को मेट्रो शहरों के बराबर सुविधाओं वाले स्मार्ट शहर में बदल रहा है। 

श्री लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि यह शहर देश के कई बड़े बिल्डरों के लिए भी केंद्र बन रहा है। हमारा मानना है कि यह बाजार हमारे प्राइम होम फाइनेंस सेगमेंट में हमारे लिए अच्छी वृद्धि की संभावना रखता है, जहां हम लगभग 35 लाख रुपये के टिकट आकार के साथ वेतनभोगी और स्व-नियोजित श्रेणी को लक्षित कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news