खेल
रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 06 नवंबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है। टुर्नामेंट में आज दिंनाक 06 नवंबर 2024 को 4 मैच खेले गये। दुसरा दिवस पहला मैच - राजनांदगांव बनाम बी एस पी ग्रुप ए का पहला दो दिवसीय मैच राजनादं गांव एवं बी एस पी के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया। राजनादं गावं ने टॉस जितकर पहले बल्लबे ाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 81 आवे रों में 10 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से उज्जवल मरकाम ने सर्वाधिक 130 रन तथा अर्षवीर सिंह भाटीया ने 63 रन बनाये। वहीं बी एस पी की अेार से कुतार्थ तथा अंकुष ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। बी एस पी ने अपनी पहली पारी में 43.2 आवे रों में 10 विकेट खोकर 87 रन बनाये ।बी एस पी की ओर से वासी हुसैन ने सर्वाधिक 24 रन बनायें। वहीं राजनादं गांव की ओर से अर्षवीर सिंह भाटीया ने 6 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि फॉलोआन खेलने उतरी बी एस पी ने अपनी दुसरी पारी मे ं 33.5 आवे रां े में मात्र 54 रन बनाये तथा आल आउट हो गयी। राजनांदगांव की ओर से अर्षवीर सिंह भाटीया ने 6 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव ने मैच एक पारी तथा 154 रनां े से जीत लिया। दुसरा मैच - प्लेट कंबाइंड बनाम रायपुर ग्रुप ए का दुसरा दो दीवसीय मैच प्लेट कंबाइंड एवं रायपुर के मध्य सेक्टर 1, भिलाई में खेला गया। रायपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।