कारोबार

लगातार आयोजनों से राज्य के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को मिलेगा फायदा-सिसोदिया
08-Nov-2024 4:46 PM
लगातार आयोजनों से राज्य के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को मिलेगा फायदा-सिसोदिया

सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग में रायपुर की टीम बनी विजेता 

रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से  दिनांक 07 से 10 नवंबर 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में आज टीम वर्ग (सीनियर पुरूष एवं महिला/यूथ-19/जुनियर-17/ सब जुनियर-15/ कैडेट-13/होप्स-11 बालक एवम बालिका) के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।  

आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिसोदिया जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री गजराज पगारिया जी ने किया तथा विशेष अतिथि  छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी एवं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रायपुर के क्षेत्रीय प्रमुख श्री राज किशोर करकेट्टा जी थे।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिसोदिया जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया जी ने कहा कि लगातार आयोजनों से राज्य के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को फ़ायदा मिलेगा एवं संघ के प्रयासों की सराहना की। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस  संघ के उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के श्री शकील साजिद ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news