कारोबार

भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर विभिन्न खेल हुए आयोजित
08-Nov-2024 4:45 PM
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर विभिन्न खेल हुए आयोजित

रायपुर, 8 नवंबर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय वंश के प्रणेता राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर दिनांक 08.11.2024 दिन शुक्रवार को रायपुर कॉवेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनता कॉलोनी गुढिय़ारी, न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह रोड, शिवानंद नगर एवं सी.बी.एस.ई. मान्यता प्राप्त विद्यालय केंट इंटरनेशनल स्कूल ग्राम झीट में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन किया गया हैं। 

भगवान सहस्त्रबाहु का साम्राज्य पूरे भारत वर्ष में एवं विदेशों में रहा। समस्त पिछड़ी जाती के अराध्यदेव कार्त्तवीर्याजुन ने अपनी आराधना से भगवान दत्तात्रेय को प्रसन्न किया था। भगवान सहस्त्राबाहु की पूजा विद्यालय में प्रात: 10.00 बजे की जायेगी इसके पश्चात् तीन मशाल (शक्ति, एकता व विकास) प्रज्वलित की जायेगी।

इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिकता एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं कक्षावार आयोजित की जायेगी। जैसे- गोला फेंक, तवा फेंक, व्यंजन प्रतियोगिता, रंगोली पुष्प सज्जा, सुलेख, सलाद, फैंसी ड्रेस, कबड्डी इत्यादि का आयोजन किया गया हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news