ताजा खबर

थाने के भीतर भिड़े पुलिस वाले, एक का हाथ टूटा दूसरे का दांत, दोनों लाइन अटैच
08-Nov-2024 4:25 PM
थाने के भीतर भिड़े पुलिस वाले, एक का हाथ टूटा दूसरे का दांत, दोनों लाइन अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 8 नवंबर। कोरबा के सिटी कोतवाली में बीती शाम थाने के भीतर ही दो सहायक उप निरीक्षकों और एक आरक्षक के बीच जमकर हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में एएसआई अजय सिंह ठाकुर के दांत टूट गए, जबकि दूसरे एएसआई अश्वनी वर्मा का हाथ टूट गया। इस घटना के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है, जबकि घटना की जांच के निर्देश सीएसपी भूषण एक्का को दिए गए हैं।

मामला 6 नवंबर की शाम करीब सात बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, थाने में दो मुखबिरों और गवाहों के बारे में बात करते हुए एएसआई अश्वनी वर्मा और आरक्षक नितेश मिश्रा के बीच तीखी बहस हो गई। एएसआई वर्मा ने आरक्षक मिश्रा को यह कहते हुए फटकारा कि वह एएसआई अजय सिंह द्वारा दिए गए कार्यों को अधिक प्राथमिकता देता है, जो वर्मा को नागवार गुजरा। बहस के बीच एएसआई अजय सिंह ने भी वर्मा की ओर बढ़ते हुए अपने खिलाफ कही गई बातों पर नाराजगी जताई, जिसके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों एएसआई आपस में हाथापाई करने लगे।

इस घटना से थाने का माहौल गर्म हो गया, और वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। इस विवाद में एएसआई अजय सिंह ठाकुर का दांत और एएसआई वर्मा का हाथ टूट गया। थाने की इस घटना की सूचना तत्काल एसपी सिद्धार्थ तिवारी को दी गई, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों एएसआई  को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया और घटना की जांच के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इस घटना में शामिल आरक्षक नितेश मिश्रा पहले से ही लाइन में तैनात हैं और न्यायालय के कार्य में संलग्न हैं। इस घटना के बाद से कोरबा पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, और थाने में अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की जांच सीएसपी भूषण एक्का को सौंप दी है, जो थाने के भीतर उत्पन्न इस विवाद और मारपीट के कारणों की विस्तृत जांच करेंगे। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि दोनों एएसआई के बीच पुराने विवाद के कारण यह मामला इतना उग्र हो गया।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news