अंतरराष्ट्रीय

-नदीन युसूफ़
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सात स्विंग स्टेट्स में से एक यानी नॉर्थ कैरोलाइना में जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं.
इसे ट्रंप के लिए खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इससे कुल 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के रास्ते में उन्हें बड़ी मदद मिलेगी.
हालांकि, अन्य स्विंग स्टेट्स में वोटों की गिनती पूरी होना अभी बाकी है.
लेकिन माना ये भी जा रहा है कि अगर कमला हैरिस विस्कॉन्सिन, पेन्सिलवेनिया और मिशिगन जैसे तीन अहम राज्यों में जीत दर्ज करती हैं, तो वो भारी पड़ सकती हैं.
हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नॉर्थ कैरोलाइना की जीत रिपब्लिकन के लिए बड़ी जीत है. लेकिन अतीत में भी ये राज्य इसी पैटर्न पर वोट करता आया है.
साल 2016 में ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में 3.66 फ़ीसदी के अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं 2020 में उनकी जीत का अंतर घटा था और ये 1.34 फ़ीसदी था.
इस राज्य को आख़िरी बार डेमोक्रेटिक पार्टी ने साल 2008 में जीता था, जब बराक ओबामा राष्ट्रपति चुने गए थे. हालांकि, साल 2012 के चुनाव में ओबामा ये राज्य रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रॉमनी से हार गए थे. (bbc.com/hindi)