ताजा खबर

कोटा: जेईई की तैयारी कर रहा छात्र किराये के कमरे में मृत पाया गया
04-Nov-2024 10:05 PM
कोटा: जेईई की तैयारी कर रहा छात्र किराये के कमरे में मृत पाया गया

कोटा, 4 नवंबर। राजस्थान के कोटा में तलवंडी इलाके में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा 16 वर्ष का एक छात्र किराये के कमरे में मृत पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि छात्र पेइंग गेस्ट (पीजी) के तौर पर रह रहा था।

छात्र के परिवार ने पोस्टमार्टम जांच से इनकार करते हुए दावा किया कि लड़के की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है क्योंकि वह गंभीर माइग्रेन की समस्या से पीड़ित था और उसका इलाज किया जा रहा था।

जवाहर नगर के पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि बिहार के पटना का मूल निवासी अर्थव रंजन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले डेढ़ साल से यहां स्थित एक संस्थान से कोचिंग ले रहा था। उन्होंने बताया कि छात्र अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके स्थित एक पीजी रूम में रहता था।

रंजन की मां के अनुसार, लड़के ने शनिवार को पूरी रात पढ़ाई की और रविवार सुबह नाश्ता और नियमित दवाएं लेने के बाद सोने गया। छात्र रंजन की मां के अनुसार उन्होंने रंजन को रविवार दोपहर में जगाने का प्रयास किया तो उसे बेहोशी की हालत में पाया। शर्मा ने कहा कि छात्र की मां ने पुलिस को यह भी बताया कि लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने कहा कि रंजन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने खुदकुशी की आशंका से इनकार किया है और कहा कि लड़के का वजन अधिक था और वह गंभीर माइग्रेन की समस्या से पीड़ित था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news