ताजा खबर
चेन्नई, 11 अक्टूबर । तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एक विमान में शुक्रवार शाम उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में सफल रहा।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की और उन्हें सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने विमान के पायलट और चालक दल के अन्य सदस्यों को इसे सुरक्षित रूप से उतारने में सफल होने के लिए बधाई दी।
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पांच बजे तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान की हाइड्रॉलिक प्रणाली (लैंडिंग में इस्तेमाल ब्रेक, लैंडिंग गियर सहित अन्य उपकरणों को नियंत्रित करने वाली प्रणाली) में खराबी आ गई।
पुलिस ने बताया कि बाद में पायलट ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और विमान को तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया।
स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। लैंडिंग गियर में खराबी की खबर मिलने के बाद मैंने तुरंत फोन पर अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की और उन्हें दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश दिया।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने जिला अधिकारी को सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। विमान को सुरक्षित उतारने के लिए पायलट और चालक दल के सदस्यों की सराहना करता हूं।”
इससे पहले, प्रोटोकॉल के तहत दमकल की गाड़ियों, बचाव कर्मियों और एंबुलेंस को हवाई अड्डे रवाना किया गया था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) स्थिति पर लगातार नजर रख रहा था। (भाषा)