कारोबार
आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना अंतर्गत करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल को उत्कृष्ट सेवा
08-Oct-2024 1:08 PM
रायपुर, 8 अक्टूबर। करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रशांत केसर ने बताया कि जि़ला स्वास्थ्य समिति रायपुर के द्वारा रायपुर जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 4 सरकारी हॉस्पिटल व 4 प्राइवेट हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया।
ड़ॉ. कसेर ने यह भी बताया कि ज्ञात रहे ये सम्मान सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों के पालन करने वाले हॉस्पिटल को दिया जाता है, कलेक्टर वसीएमएचओ रायपुर के द्वारा इस वर्ष ये सम्मान करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल दिया गया। करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका स्थित है, जो विगत 5 सालों से कैंसर के ईलाज़ के लिये अपनी उत्कृष्ट सेवाये दे रहे है अबतक हज़ारो मरीज़ सेवा का लाभ उठा चुके है यंहा कीमोथेरेपी कैंसर सर्जरी रेडिएशन* की सुविधा उपलब्ध है ।सम्मान