ताजा खबर
विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट पर पिछड़ीं
08-Oct-2024 11:04 AM
हरियाणा की जुलाना सीट से मशहूर महिला रेसलर विनेश फोगाट दो हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के योगेश कुमार आगे चल रहे हैं.
विनेश फोगाट चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए थे.
कांग्रेस में शामिल होने के समय उन्होंने बीबीसी हिंदी से कहा था,'' कांग्रेस पार्टी ने बुरे समय में साथ दिया था हमारा. दीपेंद्र भाई साहब हर एक कदम पर साथ खड़े थे. पुलिस जब हमारे साथ हाथापाई कर रही थी. दीपेंद्र भाई रात को अकेले घर से उठकर आए थे. उन्हें डिटेन भी किया गया था.'' (bbc.com/hindi)