ताजा खबर

शंकर नगर के दो लड़कों से पांच हजार की शराब के साथ हुंडई कार भी जब्त
21-Jul-2024 9:09 PM
शंकर नगर के दो लड़कों से पांच हजार की शराब के साथ हुंडई कार भी जब्त

रायपुर, 21 जुलाई। सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को आनंद  नगर चौक के पास वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था। इस दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग के हुंडई सेन्ट्रो कार CG 04 NB 8014 में सवार दो व्यक्ति लाभांडी ओर से बैजनाथ पारा की ओर कार में अवैध रूप से शराब लेकर आ  रहे है। उनके  आनंद नगर पहुंचते ही रोककर कार ड्राइविंग सीट पर बैठे ने अपना नाम आरीफ खान ने इमाम खान उम्र 26 वर्ष  नर्मदा वार्ड नं. 16, थाना गंडई खैरागढ़ हाल पता गोरखा कालोनी गौरव प्रोविजन स्टोर के पीछे शंकर नगर, और उसके बगल पर बैठे व्यक्ति ने नामअब्दुल बासित पिता अब्दुल खालिक उम्र 26 वर्ष गोरखा कालोनी गौरव प्रोविजन स्टोर के पीछे शंकर नगर बताया । कार की तलाशी लेने पर पीछे सीट में चेक करने पर एक काले रंग के बैग के अंदर क्रमशः- 8 बोतल ब्लैक एंड व्हाईट अंग्रेजी शराब 6 लीटर एवं 02 बोतल रेड लेबल अंग्रेजी शराब 1.5 लीटर  रखा था। और उनके पास कोई बिल बिल्टी नहीं था। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर शराब कुल  कीमत 5,500 रूपए एवं हुंडई कार कीमत 2,00,000 रूपए जप्त कर  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया ।


अन्य पोस्ट