ताजा खबर

सिलगेर इलाके में नक्सल-विस्फोट, दो जवान शहीद
23-Jun-2024 4:33 PM
सिलगेर इलाके में नक्सल-विस्फोट, दो जवान शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 23 जून। नक्सलियों ने रविवार दोपहर जिले के सिलगेर इलाके में जवानों पर आईडी ब्लास्ट किया। नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया। इसमें कोबरा बटालियन के दो जवान आर विष्णु और शैलेन्द्र के शहीद हो गए।  अन्य जवान जवान सुरक्षित हैं। ये सभी जवान ट्रक में राशन लेकर जा रहे थे।  इस विस्फोट में ट्रक के बोनेट का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में शहीद जवानों के अलावा आधा दर्जन से अधिक जवान सवार थे। इनके भी घायल होने की सूचना है।

सुकमा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा इलाका नक्सलियों के बटालियन के प्रभाव वाला क्षेत्र है।  पुलिस के जवान रोज की तरह जगरगुंडा सिलगेर के बीच टेकलगुड़ा इलाके में राशन लेकर जा थे कि नक्सलियों ने यह विस्फोट किया।
 
घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर जगदलपुर लाए जाने की खबर है। 


अन्य पोस्ट