ताजा खबर

अम्लीडीह जोन कार्यालय में कल स्वास्थ्य शिविर
23-May-2024 4:55 PM
अम्लीडीह जोन कार्यालय में कल स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई।  
निगम के कर्मचारी /अधिकारियों के लिए कल शुक्रवार जोन- 10 के  कार्यालय अमलीडीह में नेत्र- दंत रोग निदान शिविर आयोजित किया गया है। जोन कमिश्नर श्री जायसवाल ने  क्षेत्रवासियों से इस शिविर  का अधिक से अधिक लाभ उठाने कहा है। शिविर में डाॅक्टर मनीष एस श्रीवास्तव / अमृता वर्मा/ रवि गोयल अपनी सेवायें देंग् । शिविर अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक जारी रहेगा।;
 


अन्य पोस्ट