अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा संघर्षः रफ़ाह पर हमले को लेकर नेतन्याहू से मिलेंगे अमेरिकी एनएसए
20-May-2024 9:09 AM
ग़ज़ा संघर्षः रफ़ाह पर हमले को लेकर नेतन्याहू से मिलेंगे अमेरिकी एनएसए

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सलिवन इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से वार्ता करने जा रहे हैं.

अमेरिका, ग़ज़ा में संघर्ष विराम कराने के लिए फिर से प्रयास कर रहा है. हाल ही में मिस्र में हुई शांति वार्ता बिना नतीजे के टूट गई थी.

जैक सलिवन ऐसे समय में इसराइल पहुंच रहे हैं जब इसराइली सेना दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर समेत ग़ज़ा में व्यापक सैन्य अभियान चला रही है.

वहीं, एक फ़लस्तीनी मेडिकल सूत्र ने दावा किया है कि बीती रात मध्य ग़ज़ा स्थित एक शरणार्थी कैंप पर हुए हवाई हमले में कम से कम बीस लोग मारे गए हैं.

वहीं इसराइली सेना का कहना है कि ग़ज़ा के दक्षिण में जारी लड़ाई में शनिवार को उसके दो सैनिक मारे गए हैं और चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

अमेरिका ने रफ़ाह में आक्रमण के चलते इसराइल के लिए भेजी जा रही हथियारों की खेप को भी रोक दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट