रायपुर, 30 नवंबर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर में सिपेट, रायपुर में साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्श्वष्टरु), बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 30 बेरोजगार युवाओं का 06 माह का मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग कोर्स का समापन समारोह दिनांक 29.11.2023 को आयोजित किया गया। समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करते हुए मेसर्स नर्मदा ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटेड, बिलासपुर, मेसर्स जॉली कन्टेनर्स, सरोना, पुणे, मेसर्स रीगा इंडस्ट्रीज, रायपुर, मेसर्स सतीस इंजेक्टो प्लास्ट प्रा. लिमिटेड, पुणे, मेसर्स संकरी फुड्स एण्ड बेवेजर्स प्राईवेट लिमिटेड, रायपुर में रू. 2.00 लाख से लेकर रू. 2.50 लाख तक के सालाना पैकेज के नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये।
मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को आषीर्वचन प्रदान किया एवं अपने उद्बोधन के माध्यम से सफलता पूर्वक कोर्स को पूरा करने वाले छात्रों को आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया। उक्त क्षेत्र के बेरोजगार युवा 06 माह का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य संवार रहे है।
सी.के. पाठक जी ने भविष्य में भी इस तरह के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। श्री हिमांषु गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इस कोर्स हेतु विषेष सहयोग प्राप्त हुआ जिससे उनके क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा छात्र आज सफलतापूर्वक इस पाठ्यक्रम को पूर्ण कर सके।