कारोबार
बिलासपुर, 1 अक्टूबर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त 8 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री एएस मोहगांवकर तकनीकी सचिव निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक (एक्सवेशनद्) एक्सवेशन विभाग, श्री राकेश कुमार नेमा प्रबंधक एमएम विभाग, श्री शिव कुमार पासवान प्रबंधक (सचिवीय) इंटरनल आडिट विभाग, श्री जे. रहमान प्रबंधक (सिविल) नगर प्रशासन विभाग, श्री गजराज सिंह वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक सुरक्षा विभाग, श्री सुबोध कुमार मिश्रा सुरक्षा उप निरीक्षक सुरक्षा विभाग, श्री शंकर लाल ड्राईवर कम मैकेनिक सतर्कता विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।