चीन ने अमेरिका पर वीडियो ऐप टिकटॉक के मामले में ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया करने का आरोप लगाया है.
अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिए गए फोन से टिकटॉक वीडियो ऐप हटाने के लिए कहा गया था. इसके बाद चीन की ये प्रतिक्रिया सामने आई है.
सोमवार को व्हाइट हाउस ने सरकारी एजेंसियों से 30 दिन के अंदर ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दिए गए फोन से टिकटॉक ऐप हट जाएं.
इससे पहले यूरोपियन यूनियन और कनाडा में भी सरकारी कर्मचारियों को दिए गए फोन से टिकटॉक हटाने के आदेश दिए गए थे.
अमेरिकी सरकार की ओर से कर्मचारियों को फोन से टिकटॉक हटाने के आदेश जारी किए जाने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका विदेशी कंपनियों को दबाने के लिए सरकारी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है.
चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पत्रकारों से कहा, ‘’अमेरिकी सरकार को बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्दांतों और प्रतिस्पर्द्धा के नियमों का सम्मान करना चाहिए. अमेरिका विदेशी कंपनियों को दबाना छोड़ दे और उनके लिए खुला और भेदभाव रहित माहौल मुहैया कराए.’’ (bbc.com/hindi)