National Highway Accident Relief Scheme- एन.एच.ए.आर.एस.एस. यानी राष्ट्रीय राजपथ दुर्घटना राहत सेवा योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत सडक़ पर दुर्घटना होने के बाद दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीक के चिकित्सा सहायता केन्द्र में पहुंचाने तथा दुर्घटनास्थल की सफाई के लिए राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को क्रेन तथा एम्बुलैंस दी जाती है।
इसके अतिरिक्त सरकार सडक़ दुर्घटनाएं रोकने के लिए अच्छे चालकों को ध्यान में रखते हुए राज्यों -केन्द्र शासित प्रदेशों को मॉडल ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल खोलने के लिए वित्तीय सहायता देती है। इनके अलावा, कुछ सुप्रसिद्ध संगठनों के माध्यमों से असंगिठत क्षेत्रों में कार्य कर रहे चालकों को रिफ्रेशर प्रशिक्षण भी दिया जाता है।