‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल खत्म हो सकता है। सरकार से मिले संकेतों के बाद विधानसभा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि विपक्ष दल एक दिन और यानी 23 मार्च को समापन करने सहमत बताया जा रहा है। ऐसा सदन में बृजमोहन अग्रवाल के बयान से भी संकेत मिल रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि अभी सिंहदेव जी के विभागों की चर्चा पूरी नहीं हुई है ऐसे में सीएम के विभागों की चर्चा कल और विनियोग विधेयक पर परसों चर्चा करा ली जाए। लेकिन सरकार कल सत्रावसान की तैयारी में है। कल विनियोग के बाद दो संशोधन विधेयक पारण के बाद सत्रावसान होने की पूरी संभावना है।