विधानसभा

इंडोर स्टेडियम में अस्थाई कोविड सेंटर के 12 सीसीटीवी कैमरे का किराया सवा 10 लाख...
21-Mar-2022 5:50 PM
 इंडोर स्टेडियम में अस्थाई कोविड सेंटर के 12 सीसीटीवी कैमरे का किराया सवा 10 लाख...

इंटरकॉम का किराया 20 लाख, भुगतान बाकी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। बलवीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। इस दौरान छह महीने में ढाई करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं। यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। सदन में  इस पर आज हुई चर्चा के बाद मंत्री ने जांच के आदेश दिए।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल के लिखित जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम को नगर निगम द्वारा नहीं अपितु रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 25 जुलाई 2020 से 29 अक्टूबर 2020, और 12 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक की समयावधि में अस्थाई कोविड केयर सेेंटर बनाया गया था। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 2 करोड़ 36 लाख 64 हजार, और नगर निगम रायपुर द्वारा 18 लाख 81 हजार 179 रूपए खर्च किया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री ने एक पूरक सवाल के जवाब में बताया कि अस्थाई कोविड सेंटर महामारी के आपातकालीन स्थिति, और लॉकडाउन की अवधि में सीसीटीवी कैमरा, साउंड सिस्टम, इंटरकॉम, और विद्युत व्यवस्था के लिए केबल, आंतरिक और बाह्य व्यवस्था के लिए न्यूनतम दर किराए पर लिया गया था। इनमें से इंटरकॉम  किराए की राशि 20 लाख 10 हजार 6 सौ रूपए से अधिक का भुगतान  बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे के लिए 10 लाख 18 हजार किराया भुगतान किया गया। सीसीटीवी कवरेज के साथ कंट्रोल रूम में एक सेटअप के लिए 1 लाख 99 हजार 656 रूपए किराया दिया गया। चर्चा के दौरान कौशिक ने पूरी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, और कहा कि विभाग में आपदा में अवसर ढूंढने का काम किया है। उन्होंने बताया कि एक एसी के किराए के एवज में 2 लाख 44 हजार 80 रूपए का भुगतान किया गया। उनके जोर देने पर मंत्री डहरिया ने जांच कराने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news