‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्लेसमेंट एजेंसियों के द्वारा नियुक्त सफाई कर्मियों की मौत पर मुआवजा, और परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का मामला उठाया। प्रश्नकाल में शर्मा ने पूछा कि इन प्लेसमेंट सफाई कर्मियों की मौत पर मुआवजा कितनों को दिया गया। श्रम मंत्री शिवडहरिया ने कहा कि ऐसा प्रावधान नहीं है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा कोरोना से मृतकों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाता है। इसके चलते 4 सफाई कर्मियों की मृत्यु पर परिजनों को मुआवजा दिया गया है। कोई छूट गया हो, तो जानकारी दे दें उन्हें भी दे दिया जाएगा। विधायक शर्मा ने इन सफाई कर्मियों की जगह परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का मुद्दा उठाया। तो मंत्री ने ऐसी व्यवस्था न होने की बात कहीं। क्योंकि सफाई कर्मियों का पद डाइंग कैडर घोषित कर दिया है। शर्मा ने कहा रायपुर में 50 सफाई कर्मियों की मौत हुई, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया। मंत्री डहरिया ने कहा कि राजस्व के प्रावधान के अनुसार दे दिया जाएगा।