रायपुर, 21 मार्च। विधायक दल के फैसले के बाद भाजपा के विधायकों ने सोमवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से कोई प्रश्न नहीं किया। प्रश्नकाल में स्पीकर चरणदास महंत ने पहले रजिनेश सिंह, और फिर नारायण चंदेल का नाम पुकारा। इस पर रजिनेश सिंह ने कहा पार्टी के निर्णय अनुसार प्रश्न नहीं करूंगा। नारायण चंदेल ने कहा हमने मंत्रीजी की पौनी पसारी बंद कर दिया है। इसलिए प्रश्न नहीं पूछेंगे। इससे पहले सदन के बाहर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने स्पष्ट कहा कि बहिष्कार जारी रहेगा। बता दें कि बुधवार को मंत्री भगत ने भाजपा के विधायकों के विरोध को मछली बाजार कहा था। इसके बाद बहिष्कार का निर्णय लिया गया था।