कारोबार

महिला चेम्बर द्वारा इंडियन इकॉनमी एण्ड वर्चुअल एस्टेड एवं इनसाइट्स ऑफ तनिष्क पर चर्चा आयोजित
18-Oct-2021 12:49 PM
महिला चेम्बर द्वारा इंडियन इकॉनमी एण्ड वर्चुअल एस्टेड एवं इनसाइट्स ऑफ तनिष्क पर चर्चा आयोजित
रायपुर, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर की अध्यक्ष मधु अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष गीता वर्मा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने बताया कि महिला चेम्बर द्वारा इंडियन इकॉनमी एण्ड वर्चुअल एस्टेड एवं इनसाइट्स ऑफ तनिष्क पर चर्चा आयोजित की गई।
 
अतिथि वक्ता सोमा घोष (वित्तीय नियोजक) ने बताया कि आज के समय भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए अपनी पूंजी का निवेश कहां किया जाये। सारी पूंजी विभिन्न जगहों पर लगाने की सलाह दी। उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कि हमारे बुजुर्गों सलाह रही है कि सारे अंडे एक टोकरी में नहीं रखनी चाहिये उसी प्रकार निवेश भी ऐसे ही वि क्षेत्रों में होना चाहिये। जैसे कि आज के समय मे रियल स्टेट में पैसे लगाने की जगह वर्चुअल स्टे निवेश करें, इसमें आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।
 
तनिष्क की ओर से आये मार्केटिंग के श्री अमनदीप ने उनकी स्कीम के बारे में बताया। उसके बाद कविता लोढ़ा एवं सुनीता भंसाली ने घर में बनाये केक, चॉकलेट, बुके, गिफ्ट हैंपर एवं घर की बनाई हुए मुंगड़ी, खाखरा, विभिन्न फ्लेवर के बारे में बताया और वहां उपस्थित सभी लोगों ने स्वाद लिया और सराहना की।
 
कविता जैन सुंदरनगर में रहती हैं और पिछले तीन वर्षों से घर पर ही केक का बिजनेस कर रही है। सभी प्रकार के केक जैसे-चॉकलेट केक, ब्लेक फोरेस्ट, मिक्स फ्रूट केक, पाइनएप्पल, बटरस्कॉच, स्ट्रॉबेरी, ब्लेक करेंट, आदि सभी फ्लेवरों के रस मलाई, राजभोग, केक बनाती हैं और कुछ वर्ष पूर्व ही इन्होंने राजस्थान के मुखवास, चूर्ण का कार्य भी प्रारंभ किया है।
 
 उपाध्यक्ष- हेमल शाह, फरीदा रहमान, मंत्री-सोमा घोष, स्वाति सोनी, नम्रता अग्रवाल, निष्ठा चतुर्वेदी, सांस्कृतिक प्रभारी-काजल श्रीवास, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news