कारोबार

BMW ने भारत में लॉन्च किया सबसे महंगा स्कूटर, 9.95 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
13-Oct-2021 10:05 AM
BMW ने भारत में लॉन्च किया सबसे महंगा स्कूटर, 9.95 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW C 40 GT Launched : बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में आज अपने मैक्सी-स्कूटर C 400 GT को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल और शानदार फीचर्स से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 9.95 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। फिलहाल इस कीमत पर, नया C 400 GT भारत का सबसे महंगा स्कूटर है, जिसका कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी वाहन बाजार में मौजूद नहीं है। 

दो कलर विकल्प में किया गया लॉन्च

बीएमडब्ल्यू का नया सी 400 जीटी प्रीमियम मिड साइज स्कूटर भारतीय बाजार में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगा। जिसे दो पेंट फिनिश अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक में लॉन्च किया गया है। वहीं कंपनी ने आज से बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की सभी डीलरशिप पर नए स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है।

139kmph की टॉप स्पीड

बतौर इंजन इस स्कूटर में एक नया 350 सीसी वाटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, इस इंजन को 7500 आरपीएम पर 34 एचपी (25 किलोवाट) का पीक पॉवर आउटपुट और 5750 आरपीएम पर 35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इस इंजन की बदौलत स्कूटर 9.5 सेकंड में 0-100 किमी तक की स्पीड पर पहुंचने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 139 किमी / घंटा की है।

BMW C 400 GT की लॉन्च पर कंपनी की राय

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, "बिल्कुल नई बीएमडब्ल्यू C 400 GT का लॉन्च भारत में एक नए युग की शुरुआत करता है। इस प्रगतिशील और फुर्तीले मिड आकार के स्कूटर को शहर और लंबे पर्यटन स्थलों पर ले जानें के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका यूजर्स शहर की सवारी व कार्यालय की यात्रा दोनों के दौरे का आनंद ले सकते हैं।"

नोट : C 400 GT स्कूटर की लॉन्च से पहले इसकी कीमतों को लेकर कयासे लगाए जा रहे थे, कि कंपनी इसे 5 लाख के आसपास की कीमत पर उतारेगी। हालांकि BMW ने स्कूटर को अनु​मानित कीमत से डबल कीमत पर लॉन्च किया है। (jagran.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news