अंतरराष्ट्रीय

स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर फिर फटा ज्वालामुखी
28-Sep-2021 3:22 PM
स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर फिर फटा ज्वालामुखी

मैड्रिड, 28 सितम्बर | स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह के ला पाल्मा द्वीप पर स्थित कंब्रे विएजा ज्वालामुखी में भूकंपीय गतिविधि कुछ देर की खामोशी के बाद फिर से सक्रिय हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जियोलॉजिकल माइनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेन (आईजीएमई) ने कहा कि ज्वालामुखी विलुप्त नहीं हुआ, यह उसकी गतिविधि में एक सामान्य ठहराव था।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो लावा प्रवाह अब समुद्र से लगभग एक किलोमीटर दूर हैं, कैनरी द्वीप ज्वालामुखी संस्थान (ईनवोल्कन) ने चेतावनी दी है कि मैग्मा और पानी के बीच थर्मल शॉक क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बन गया है।

ज्वालामुखी शुरू में 19 सितंबर को फटा था।

साथ ही सोमवार को, प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने पुष्टि की कि ला पाल्मा द्वीप के लिए सहायता उपायों के पहले पैकेज को मंगलवार की कैबिनेट बैठक के दौरान मंजूरी दी जाएगी।

सांचेज ने कहा कि ला पाल्मा का पुनर्निर्माण केंद्र सरकार, कैनरी द्वीप क्षेत्रीय सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

कई प्रभावित नगर पालिकाओं के निवासियों को सलाह दी गई कि लावा के समुद्र में पहुंचने पर निकलने वाली जहरीली गैसों के खतरे के कारण अपने घरों से बाहर न निकलें।

सांताक्रूज डी ला पाल्मा और ब्रेना कस्बों में स्कूलों को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

द्वीप की 80,000 से अधिक आबादी के 6,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

ज्वालामुखी के तीन पिछले रिकॉर्ड किए गए विस्फोट 1971 में 24 दिन, 1949 में 47 दिन और 1712 में 56 दिन के लिए हुए थे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news