ताजा खबर

नशे में पिता की हत्या, बंदी
30-Jul-2021 3:35 PM
नशे में पिता की हत्या, बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 30 जुलाई। 
नशे में बेटे ने रंजिशवश पिता पर टांगी से वार कर हत्या कर दी। घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 10:25 बजे थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को मोबाइल के जरिए ग्राम नवापारा में एक व्यक्ति की हत्या हो जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अमित शुक्ला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के बड़े भाई शोभाराम लहरे (70 वर्ष) वार्ड क्रमांक 14 नवापारा थाना से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक इसका तीसरे नंबर का भाई रामप्रसाद लहरे है। रात्रि करीब 10:15 बजे भाई रामप्रसाद लहरे की पत्नी नेमीन बाई घर आकर बताया कि लड़का रविशंकर लहरे (37 वर्ष) उसके पिता को टांगी, फावड़ा से मारकर हत्या कर दिया है। 

आरोपी रविशंकर लहरे को सारंगढ़ पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पूर्व रंजिशवश पर टांगी और फावड़ा से पिता की हत्या करना कबूल किया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त फावड़ा और टांगी जब्त की गई है। 
मृतक के परिवार जनों ने बताया कि रविशंकर गुस्सैल किस्म का है तथा नशे का आदी है। कल रात अचानक रविशंकर अपने पिता रामप्रसाद लहरे पर टांगी से वार किया, बीच बचाव करते समय राम प्रसाद को कई जगह चोटें आई, मारपीट से रामप्रसाद लहरे के गर्दन पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। 

प्रार्थी शोभाराम लहरे की रिपोर्ट पर आरोपी रविशंकर लहरे के विरूद्ध धारा 302 दर्ज किया गया, जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी में टीआई अमित शुक्ला, हमराह सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण पुरी, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, भुनेश्वर पंडा, टीकाराम खटकर, आरक्षक पारसमणी बेहरा, श्याम प्रधान, कृष्णा महंत, विमल जांगडे की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news