कारोबार

छत्तीसगढ़ चेम्बर के संरक्षक मंडल की बैठक, उपलब्धियां बताईं, सीएम का जताया आभार
27-Jul-2021 5:04 PM
छत्तीसगढ़ चेम्बर के संरक्षक मंडल की बैठक,  उपलब्धियां बताईं, सीएम का जताया आभार

रायपुर, 27 जुलाई। कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर की बैठक में संरक्षकगण आसुदामल वाधवानी, महेन्द्र धाड़ीवाल, भारामल मथानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, मदन जैन, हरभजन सिंह होरा एवं चेयरमेन यूएन अग्रवाल का सम्मान किया गया।

श्री पारवानी ने चेम्बर के द्वारा चार महीनों के कार्यों का उल्लेख करते हुए संरक्षक मंडल को बताया कि चेम्बर द्वारा व्यापारिक हित में हेल्प डेस्क लगाया गया। कोविड 19 के लिये जागरूकता अभियान, लाकडाउन में व्यापार खुलवाने की समय सीमा को बढ़वाये एवं चरणबद्ध तरीके से सभी प्रकार के व्यापार को खुलवाया गया, 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री से 4 बैठकें हईं। उन्होंने चेम्बर के सुझाव हमेशा स्वीकारा जिसके लिए उनका आभार है। 

श्री पारवानी ने बताया कि जीएसटी एवं इनकम टैक्स में कंपलायंस बढऩे एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा करेंट एकाउंट खाता बंद करने के मुद्दे की बात उठाई गई। दाल के स्टाक सीमा में बढ़ोतरी हुई । टे्रडर्स को एमएसएमई में बेनिफिट, ई-कामर्स में कर्नाटक हाईकोर्ट ने व्यापारिक हित में आदेश पारित किया। कोरोना के तीसरी लहर आने के पहले चेम्बर द्वारा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि संरक्षक मंडल ने चेम्बर द्वारा किये गये उपरोक्त कार्य की सराहना की गई। बैठक का संचालन महामंत्री अजय भसीन ने किया एवं कोषाध्यक्ष  उत्तमचंद गोलछा ने चेम्बर के आय-व्यय की जानकारी दी। कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, कार्यालय प्रभारी नरेश गंगवानी, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष अश्विन गर्ग भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news