सामान्य ज्ञान

क्या है डाइयुरेटिक्स
23-Jul-2021 11:24 AM
क्या है डाइयुरेटिक्स

डाइयुरेटिक्स चंद दिनों में वजन कम करने का एक उपाय है।  डाइयुरेटिक एक दवाई है जो  शरीर से पानी की मात्रा को बाहर करती है। इससे आप लंबे समय के लिए तो नहीं बल्कि कम समय के लिए वजन को कम कर सकते हैं। डाइयुरेटिक्स चार प्रकार की होती है हाई सेलिंग, ऑस्मोटिक, पोटेशियम स्प्रिंग और थाईजाइड्स।
इन सभी से व्यक्ति यूरिनेशन यानी मूत्र त्याग सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा करता है।  दरअसल डाइयुरेटिक्स या वाटर पिल्स में होम्योपैथिक उपचार और प्राकृतिक फलों के सेवन द्वारा वजन को कम किया जाता है। इसमें व्यक्ति के शरीर से यूरिनेशन के जरिये तेजी से तरल पदार्थों को बाहर निकाला जाता है। शरीर में तरल पदार्थों के कम होने से वजन कम हो जाता है। हालांकि डाइयुरेटिक्स के द्वारा कम किया गया वजन ज्यादा लंबे समय तक मेनटेन नहीं रह पाता। डाइयुरेटिक्स पद्धति किडनी पर असर करती है और इसमें शरीर में  रक्त संचार और फिलट्रेशन बढ़ जाता है। जिससे मू्त्र त्याग ज्यादा होने लगता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news