सामान्य ज्ञान

खगोल शास्त्र
22-Jun-2021 9:36 PM
खगोल शास्त्र

खगोल शास्त्र, एक ऐसा शास्त्र है जिसके अंतर्गत पृथ्वी और उसके वायुमण्डल के बाहर होने वाली घटनाओं का अवलोकन, विश्लेषण एवं व्याख्या आती है। 
बीसवीं शताब्दी के दौरान, व्यावसायिक खगोल शास्त्र को अवलोकिक खगोल शास्त्र तथा काल्पनिक खगोल तथा भौतिक शास्त्र में बांटने की कोशिश की गयी है।  खगोल शास्त्र , ज्योतिष शास्त्र से अलग है । ज्योतिष शास्त्र एक छद्म-विज्ञान  है जो किसी का भविष्य ग्रहों के चाल से जोडक़र बताने कि कोशिश करता है। हालांकि दोनों शास्त्रों का आरंभ एक है, वे काफ़ी अलग है।
---
जातीय नौकरशाही
जब प्रशासनिक तथा राजनीतिक सत्ता एक ही वर्ग विशेष के हाथों में हो जब जातीय नौकरशाही का उद्भव होता है। 
जातीय नौकरशाही  का आधार एक वर्ग विशेष होता है। इस प्रकार की नौकरशाही अल्पतंत्रीय राजनीतिक व्यवस्थाओं वाले देशों में व्यापक रूप से प्रचलित है। ऐसी व्यवस्थाओं में वे ही व्यक्ति सरकारी अधिकारी हो सकते हां, जो उच्चतर वर्गों या जातियों के होते हैं। उदाहरण के लिए प्राचीन भारत में केवल ब्राह्मïण और क्षेत्रिय ही उच्चाधिकारी हो सकते थे। 
जातीय नौकरशाही की कुछ विशेषताओं में प्रमुख है- शैक्षणिक  योग्यता की अनिवार्यता, पद और जाति में अन्तर्सम्बंध, सेवा अथवा पद का एक परिवार से जुड़ जाना, दोषपूर्ण समाज व्यवस्था का प्रतीक। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news