राष्ट्रीय

65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपना परलोक सुधारने के लिए क‍िया शादी करने का फैसला और फ‍िर...
21-Jun-2021 8:17 PM
65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपना परलोक सुधारने के लिए क‍िया शादी करने का फैसला और फ‍िर...

-पप्‍पू पांडेय

नशा बहुत ही बुरा होता है चाहे वह जिस चीज का हो. नशा जब चढ़ जाता है, तो व्यक्ति को ना तो समाज का खयाल रहता है और ना ही उम्र का बंधन. कहा भी गया है कि इश्क नचाए जिसको यार, वह फिर नाचे बीच बाजार. इश्क हो या प्रेम इसमें व्यक्ति किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है. ऐसा ही एक अनोखा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से प्रकाश में आया है जो कम ही देखने को और सुनने को मिलता है.

यहां पर एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसमें वही लोग घराती और वही लोग बाराती थे. फिर भी शादी हुई और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस शादी में नीचे की तीन पीढ़ियां शामिल हुई हैं. एक व्यक्ति की शादी में उसका बेटा बहू और पोता, पोती सभी शामिल हुए. जी हां यह अपने आप में अनोखा मामला जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में देखने को मिला, जहां पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को शादी का बुखार इस कदर चढ़ गया कि उसे अपने ही परिवार के साथ अपनी शादी रचानी पड़ी.

साथ रहने के 40 साल बाद की शादी
इस शादी के कार्य में बुजुर्ग ही नहीं बल्कि उसके परिवार ने भी उसकी इच्छा पूरी करने में पूरा साथ दिया. बड़े ही धूमधाम से घर को सजाया गया, लाइटें लगी, औरतें इकट्ठा हुईं, मंगल गीत गाए गए और अपनी ही 60 वर्षीय पत्नी मोहना के साथ इस 65 बुजुर्ग मोतीलाल ने शादी रचाई. इसके विषय में जब ग्रामीणों से पता किया गया तो पता चला की यह बुजुर्ग दंपति पिछले 40 वर्षों से बगैर शादी के एक दूसरे के साथ रह रहे थे. ऐसे में समय बीतता गया उनके बच्चे हुए और उनके बच्चों के भी बच्चे हो गए फिर समाज और हिंदू रीति रिवाजों का ज्ञान हुआ. जिसके बाद उसको लगा कि बगैर शादी के हमारा परलोक नहीं सुधर सकता है.
हमको पिंडदान नहीं मिलेगा तो कहीं ना कहीं सामाजिक एवं धार्मिक बंधनों एवं डर के चलते बुजुर्ग ने अपना परलोक सुधारने के लिए शादी करने का फैसला कर लिया, जिसके बाद बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के साथ वैदिक ढंग से कल 20 जून 2021 को बुजुर्ग दंपति का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. बुजुर्ग दंपति की शादी में उसके चार बेटे बहू और नाती पोते सभी शामिल हुए.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news