सामान्य ज्ञान

दुनिया में जीन्स कब से पहनी जा रही है?
21-Jun-2021 12:41 PM
दुनिया में जीन्स कब से पहनी जा रही है?

दुनिया में आज हर उम्र के लोग जीन्स पहन रहे हैं। दुनिया में अनेक कंपनियां जीन्स का निर्माण करती हैं, लेकिन दुनिया की पहली जीन्स बनाई लेवी स्ट्रॉस ने और उनका खास जर्मन कनेक्शन भी है।  

सैन फ्रैंसिस्को के बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को 20 मई 1873 के दिन जीन्स बनाने का पेटंट दिया गया। लेवी स्ट्रॉस जर्मनी के बवेरिया में पैदा हुए और 1847 में न्यूयॉर्क पहुंचे। वर्ष 1850 में लोएब स्ट्रॉस ने अपना नाम लेवी स्ट्रॉस में बदल दिया और अमेरिका में सोने की तलाश में शामिल हो गए।

जेकब डेविस नेवादा के रेनो में एक दर्जी थे। वे लीवाई स्ट्रॉस की कंपनी से लगातार सामान खरीदते थे। एक दिन उन्होंने स्ट्रॉस को चि_ी लिखी और अपने नए पतलून के बारे में बताया जिसकी सिलाई में  वह धातु के बटन लगाते थे ताकि वह जल्दी फटे नहीं। डेविस के पास बड़े पैमाने पर इन पतलूनों को बनाने के पैसे नहीं थे, और वह स्ट्रॉस से मदद मांगना चाहते थे. स्ट्रॉस को तरकीब पसंद आई और दोनों ने मिलकर इनका पेटंट बनाया। 20 मई 1873 में दोनों को अमेरिकी सरकार ने यह पेटंट दिया और ब्लू जीन्स बाजार में आने लगी।

1920 की दशक तक मजदूर और आम लोग स्ट्रॉस की जीन्स खरीदने लगे। लीवाइ्स जीन्स की स्टाइल नंबर 501 तभी से मशहूर हो गई और आज भी यह इस ब्रैंड के मंहगे जीन्स में से है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news